अजमेर : घट रहा कोरोना का कहर, 932 सैंपल में सिर्फ 65 पाए गए संक्रमित

By: Ankur Thu, 24 Dec 2020 1:14:50

अजमेर : घट रहा कोरोना का कहर, 932 सैंपल में सिर्फ 65 पाए गए संक्रमित

देशभर में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखि जा रही हैं जो सुखद खबर हैं। अजमेर जिले में भी कोरोना का असर कम होने लगा हैं। पिछले 24 घंटे में काेराेना जांच के लिए हुई सैंपलिंग में मात्र सात प्रतिशत लाेगाें की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों की ओर से पिछले 9 माह से लगातार काेविड में मरीजों की देखरेख किए जाने का परिणाम है कि अब संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

चिकित्सा विभाग की सैंपलिंग में भी काेविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है। मंगलवार काे जेएलएन अस्पताल की माइक्रोबायलोजी लैब में साढ़े 13 साै के करीबन संदिग्ध लाेगाें के सैंपल जांच के लिए आए थे। इनमें से अजमेर जिले के 932 सैंपल थे। इनकी रिपोर्ट बुधवार काे जारी की गई। जिले में 65 नए काेराेना संक्रमित सामने आए हैं एक संक्रमित मरीज की माैत के बाद अब तक मृतक 482 हाे गए हैं। काेविड वार्ड में मात्र 25 संक्रमित मरीज भर्ती हैं।

जेएलएन की स्थिति

- जेएलएन में कुल 112 काेराेना के मरीज भर्ती हैं।
- काेविड वार्ड में 25 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।
- 34 सस्पेक्ट मरीज वार्ड में भर्ती हैं।
- काेविड वार्ड में 75 पुरुष और 37 महिलाएं भर्ती हैं।
- यहां ऑक्सीजन पर 66, वेंटीलेटर पर 4 बाईपेप पर 22, एनआरबीएम पर 10 मरीज हैं।
- नए वार्ड में 53 निगेटिव मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है।
- जेएलएन में काेविड मरीजों के लिए 347 पलंग आरक्षित हैं।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : जांच के बाद हुआ खुलासा, हाईसिक्यूरिटी जेल में होमगार्ड जवान ने ही पहुंचाया था मोबाइल

# भरतपुर : कितना सही हैं सरकार का यह फैसला, अब स्कूल में बच्चों को नहीं मिलेगा गर्म दूध

# भीलवाड़ा : दिनदहाड़े हुई ट्रक ड्राइवर से दस हजार की लूट, पुलिस को घटना लग रही संदिग्ध

# एटा: ठंडी रोटी परोसने पर होटल मालिक को मारी गोली, दो युवक गिरफ्तार

# महोबा: कोचिंग पढ़ने जा रहे एक दर्जन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, चार की हालत गंभीर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com